भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच खूब तनातनी देखी जा रही है।
https://youtube.com/shorts/zhlFD8PhmpQ
यह विवाद उमर अब्दुल्ला के वुलर झील पर तुलबुल परियोजना शुरू करने वाले बयान से शुरू हुई है। सीएम अब्दुल्ला के इस प्रोजेक्ट को महबूबा मुफ्ती ने गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ कदम बताया, जिसपर पलटवार करते हुए सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि, मुफ्ती इस बात को मानने से इनकार कर रही है कि वह सीमा पार के कुछ लोगों को खुश करने की अंधी लालसा में डूबी हुई हैं। उन्होंने कहा कि, अगर तुलबुल परियोजना पूरी हो जाती है तो इससे झेलम का इस्तेमाल नौवहन के लिए करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि वुलर झील में सर्दियों में केवल ढाई फीट पानी ही रह जाता है। ऐसे में श्रीनगर और बारामुला तक के रास्ते में सालभर नौवहन बनाए रखने के लिए यह परियोजना जरूरी है। #IndusWaterTreaty #IndiaPakistanWater #Pakistan #Geopolitics #omarabdullah #mehboobamufti #trending #trendingnews #topnews #latest #todaynews #hindnews #watch #hindnewsdotlive #viralvideos #breakingnews
Add Comment