पहलगाम हादसे पर चुप्पी साधने को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जमकर लताड़ लगाई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, अगर पाकिस्तान का पहलगाम हमले में कोई हाथ नहीं है तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं की?

उन्होंने अब तक चुप्पी क्यों साधी हुई है? उन्होंने आगे लिखा कि, पाकिस्तान की सेना अचानक से हाई अलर्ट पर क्यों हैं। क्योंकि आप जानते हैं कि सच्चाई क्या है और इन सब के पीछे किसका हाथ है। आप उन्हें पनाह देते है और उनका पालन पोषण भी करते हैं। अरे आपको तो शर्म आनी चाहिए।
Add Comment