पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक मंत्री जमीर अहमद खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल… शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा कि, पाकिस्तान का हमसे कभी कोई रिश्ता नहीं रहा, पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन है। अगर मोदी जी ,अमित शाह और केंद्र सरकार मुझे इजाजत दे तो में पाकिस्तान जाकर युद्ध करने को तैयार हूँ। अगर जंग होगी तो मैं बतौर मंत्री तैयार हूँ, और मैं मजाक नहीं कर रहा हूँ देश की खातिर अगर मोदी जी और शाह मुझे आत्मघाती हमलावर बनायेंगे तो अल्लाह कसम मैं बम पहनूंगा और पाकिस्तान जाकर जंग लड़ूंगा।
Add Comment