Home » इंडिया पानी दो आंख में साबुन चला गया है
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics

इंडिया पानी दो आंख में साबुन चला गया है

JAMMU KASHMIR
JAMMU KASHMIR

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे बन गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अब तक पांच बड़े फैसले लिए जिनसे में से एक सिंधु जल संधि है, लेकिन इस तनावपूर्ण माहौल के बीच पाकिस्तान की आम जनता में इतना डर बन गया है कि वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर खुद को ही ट्रॉल करना शुरू दिया है। मिम्स और जोक्स के जरिए लोग अपने ही हालातों पर हसने लगे हैं।



दरअसल… सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई यूजर्स ने हंसते हुए लिखा कि, पाकिस्तान में वैसे ही पानी नहीं आता, पानी पर क्या रोक लगाओगे। इंडिया पानी दो, आंख में साबुन चला गया है, और एक ने लिखा कि, पाकिस्तान ने तो आधी दुनिया से कर्जा लिया हुआ है, इस लिए हम पर कोई हमला नहीं होगा, हमने जिनसे कर्जा लिया है वह हमें बचा लेंगे।