Home » योगी को खड़गे का करारा जवाब
Jharkhand Politics

योगी को खड़गे का करारा जवाब

JharkhandNews-Malikaarjunkhadge
JharkhandNews-Malikaarjunkhadge

सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “बटेंगे तो कटेंगे किसको बोला है, क्योंकि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी तुम हो। खड़गे ने कहा कि “हुकूमत भी तुम्हारे पास है, पैसा भी तुम्हारे पास है और बुद्धि भी पर गरीबों को क्या दिया” सत्तापक्ष पर तीखा तंज कसते हुए खड़गे ने कहा कि “इनका उद्देश्य गरीबों को गुलाम बनाए रखना है।” आपको बता दें कि, झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व और एकता के मुद्दे को उठाते हुए “बटेंगे तो कटेंगे” का नारा दिया था। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा था कि जब भी देश में जाति, क्षेत्र, और भाषा के नाम पर लोग बंटे हैं, तो वे निर्ममता से कटे भी हैं। जिसपर खड़गे की ये प्रतिक्रिया सामने आई है

JharkhandNews-Malikaarjunkhadge

Posts