Home » ज्योति ने माना मैं हूँ पाकिस्तानी जासूस
Crime Cyber-crime Haryana India News International News New Delhi Pakistan

ज्योति ने माना मैं हूँ पाकिस्तानी जासूस

JYOTI MALHOTRA
JYOTI MALHOTRA

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने बड़े खुलासे किए हैं।

JYOTI MALHOTRA

उन्होंने स्वीकार किया कि वह पिछले दो साल से पाकिस्तान के संपर्क में बनी हुई थीं और उसके इशारों पर सारा काम कर रही थी। दरअसल, पूछताछ के दौरान ज्योति ने बताया कि, 2023 में वो पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के काम से दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां ज्योति की मुलाकात अली हसन उर्फ दानिश से हुई जिसके बाद से दोनों लगातार सम्पर्क में बने हुए थे। पाकिस्तान पहुंचने पर भी दानिश ने ही ज्योति को शाकीर और राणा शाबाज से मिलवाया जो पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी माने जा रहे हैं। भारत लौटने के बाद ज्योति सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में रह रही थीं।