पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने बड़े खुलासे किए हैं।
उन्होंने स्वीकार किया कि वह पिछले दो साल से पाकिस्तान के संपर्क में बनी हुई थीं और उसके इशारों पर सारा काम कर रही थी। दरअसल, पूछताछ के दौरान ज्योति ने बताया कि, 2023 में वो पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के काम से दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां ज्योति की मुलाकात अली हसन उर्फ दानिश से हुई जिसके बाद से दोनों लगातार सम्पर्क में बने हुए थे। पाकिस्तान पहुंचने पर भी दानिश ने ही ज्योति को शाकीर और राणा शाबाज से मिलवाया जो पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी माने जा रहे हैं। भारत लौटने के बाद ज्योति सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में रह रही थीं।
Add Comment