Home » नहीं रहे श्रीराम मंदिर की पहली ईट रखने वाले कामेश्वर चौपाल
Ayodhya India News New Delhi People Uttar Pradesh

नहीं रहे श्रीराम मंदिर की पहली ईट रखने वाले कामेश्वर चौपाल

KAMESWARCHOUPAL
KAMESWARCHOUPAL

श्री राम मंदिर की नींव रखने वाले कामेश्वर चौपाल का द‍िल्‍ली में न‍िधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आपको बता दें क‍ि अयोध्‍या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखी थी, लेकिन राम मंदिर आंदोलन में 9 नवंबर 1989 को पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल ही थे। मंदिर की नींव रखने पर उन्होंने कहा था कि, “जैसे श्रीराम को शबरी ने बेर खिलाए थे, वैसा ही मान-सम्मान मुझे भी मिला।” शिलान्यास के बाद कामेश्वर चौपाल राष्ट्रीय स्तर पर बहुत चर्चित हुए और बीजेपी में शामिल हो गए। वे हिन्दू विश्व परिषद और बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।

KAAMESWARCHOUPAAL