कर्नाटक विधानसभा में सत्र के दौरान एक अनोखा प्रस्ताव रखा गया है। कर्नाटक जनता दल के विधायक MT कृष्णअप्पा ने सरकार से हफ्ते में दो बोतल शराब देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, सरकार जिस तरह से महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह, मुफ्त बिजली और मुफ्त बस यात्रा दे रही है, उसी तरह शराब पीने वाले पुरुषों को हर हफ्ते दो बोतल शराब मुफ्त में दी जाए। उन्होंने आगे सवाल किया कि, यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस और बिजली के लिए दिया जा रहा है। तो पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल देने में क्या बुराई है?
https://youtube.com/shorts/b4aD7aUxeEs
KARNATAK
Add Comment