Home » मनरेगा में पुरुष कर रहे साड़ी पहन कर मजदूरी
Crime India News Karnataka Uttar Pradesh

मनरेगा में पुरुष कर रहे साड़ी पहन कर मजदूरी

KARNATKA
KARNATKA

भ्रष्टाचार की एक ऐसी अजीबों गरीब घटना सामने आई है जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। कर्नाटक के यादगीर जिले में मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाली महिलाएं असल में पुरुष निकलीं। जी हां चौंकिए मत, ये मनेरगा में मजदूरी घोटाले का मामला है, जहां पुरुष मजदूरों ने साड़ी पहनकर महिलाओं के नाम पर मजदूरी की और असली श्रमिकों की जगह पर दिहाड़ी भी ली। यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हुईं।



इन तस्वीरों में पुरुष साड़ियों में महिलाओं की तरह चलने और काम करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस घोटाले की योजना टेक्नीशियन ने बनाई थी जो पंचायत विभाग में कार्यरत था। इस पर पंचायत विकास अधिकारी ने बताया कि, उन्हें इस फर्जीवाड़े की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि, सूचना मिलते ही उन्होंने टेक्नीशियन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।