तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर हो रहे विवादों के बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि अब प्रसाद की शुद्धता बनाए रखने के लिए सनातन सर्टिफिकेशन की जरूरत है। तिरुपति में जनसभा के दौरान पवन कल्याण ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ जो लोग घृणा फैलाते है उन लोगों का विरोध करना जरूरी है।
आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसाद में इस्तेमाल किए गए गाय की चर्बी वाले घी के दावे को लेकर पवन कल्याण ने कहा कि प्रसाद में मिलाई जाने वाली सामग्री की शुद्धता के लिए सर्टिफिकेशन जरूरी है। इसके लिए राज्य और देश के स्तर पर सनातन धर्म प्रोटेक्शन बोर्ड बनाने की जरूरत है,जो कि ऐसे क्रियाकलापों पर रोक लगाए जो सनातन की मान्यताओं को नुकसान पहुंचाते हैं।
Add Comment