केंद्र सरकार ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान सांसदों के वेतन और भत्ते में इजाफा किया है। इसके अनुसार 1 अप्रैल 2025 से सांसदों को एक लाख की बजाय 1 लाख 24 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा, सांसदों के दैनिक भत्ते को 2000 से बढ़ा कर ढाई हजार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा और पूर्व सांसदों को दिए जाने वाले वेतन और भत्ते में भी संशोधन किया गया है। पूर्व सांसदों को पहले 25000 रूपये पेंशन दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 1 अप्रैल से 31000 कर दी गई है। इसके अलावा पांच साल से अधिक की सेवा के लिए दी जाने वाली अतिरिक्त पेंशन को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले सांसदों के वेतन और भत्ते में संशोधन अप्रैल 2018 में किया गया था।
https://youtube.com/shorts/WaLkf7HfEdk
KENDRA SARKAR
Add Comment