जम्मू कश्मीर को लेकर पूरा देश गुस्से में हैं। जहां भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख़्त फैसले ले रही है, सोशल मीडिया पर लोग लगातार पाकिस्तान पर स्ट्राइक करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने घटना पर नाराजगी जताते हुए धमकी दी है। बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया एक्स पर हाफिज सईद की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें फोटो के ऊपर क्रॉस बना हुआ है। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, इसका बदला लेने के लिए हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। बिश्नोई गैंग की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये पोस्ट बिश्नोई गैंग ने ही की है।
Add Comment