Home » चूहे ने कराई फ्लाइट रद्द
India News Local News - Lucknow

चूहे ने कराई फ्लाइट रद्द

Lucknow News
Lucknow News

फ्लाइट लेट होने या रद्द होने की खबरें तो हम सब ने सुनी होगी मगर क्या कभी आपने फ्लाइट में चूहा मिलने से फ्लाइट रद्द की जाए ये कभी सुना है. जी हाँ, ख़बर है कि गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट डाबोलिम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6811 में चूहा मिलने के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी। आपको बता दें कि फ्लाइट शाम 6 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन विमान के केबिन में चूहा मिलने के बाद उड़ान को कैंसिल करना पड़ा. इंडिगो द्वारा यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया जिसमें दो घंटे से अधिक का समय लग गया जिसकी वजह से यात्री काफ़ी नाराज हो गए और एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे. इस दौरान इंडिगो ने घटना पर खेद जताते हुए लिखा- ‘सुरक्षा और सफाई हमारी पहली प्राथमिकता है। वैकल्पिक व्यवस्था से जाने के लिए सभी यात्री सहयोग करें।

Lucknow News