उत्तरप्रदेश में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच पिछले एक हफ्ते से शुरू हुआ डीएनए विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
इसे लेकर अब दोनों के बीच पोस्टर वार भी छिड़ गई है, राजधानी में आए दिन नए नए पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। इस पर बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, अखिलेश जी, आप खुद को और अपनी पार्टी का डीएनए बदलिएये नहीं तो आज से लेकर 2027 तक और उसके बाद भी आपको अपनी पार्टी का यही डीएनए परेशान करता रहेगा। आज मैं कह रहा हूँ, इसके बाद प्रदेश की एक एक गली मोहल्ले, एक एक गांव शहर से यही बात निकलेगी। फिर आप किस किस से झगड़ते फिरेंगे? इससे तो बेहतर है कि आप अपना चेहरा साफ कीजिए, आईने को दोष मत दीजिए।
Add Comment