Home » एक-एक गांव,गली, मोहल्ले से यही बात निकलेगी फिर आप किसे….
Akhilesh Yadav Ayodhya BJP Debates India News Local News - Lucknow People Politics SP Uttar Pradesh Yogi

एक-एक गांव,गली, मोहल्ले से यही बात निकलेगी फिर आप किसे….

LUCKNOW NEWS
LUCKNOW NEWS

उत्तरप्रदेश में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच पिछले एक हफ्ते से शुरू हुआ डीएनए विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

LUCKNOW NEWS

इसे लेकर अब दोनों के बीच पोस्टर वार भी छिड़ गई है, राजधानी में आए दिन नए नए पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। इस पर बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, अखिलेश जी, आप खुद को और अपनी पार्टी का डीएनए बदलिएये नहीं तो आज से लेकर 2027 तक और उसके बाद भी आपको अपनी पार्टी का यही डीएनए परेशान करता रहेगा। आज मैं कह रहा हूँ, इसके बाद प्रदेश की एक एक गली मोहल्ले, एक एक गांव शहर से यही बात निकलेगी। फिर आप किस किस से झगड़ते फिरेंगे? इससे तो बेहतर है कि आप अपना चेहरा साफ कीजिए, आईने को दोष मत दीजिए।