मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 जून को 7th क्लास की स्टूडेंट अंजलि 14वीं मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी जान चली गई. इस मामले में जब पुलिस ने जाँच की तो अंजलि के भाई ने पुलिस को बताया कि अंजलि रो ब्लॉक्स नाम का गेम खेलती थी, जिसमें कई टास्क पूरे करने होते थे…. छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रो बॉक्स एक ऑनलाइन गेम है, जिसमें टास्क यानी कई शर्तें पूरी करनी होती हैं….. जांच में यह भी पता चला है कि छात्रा ने अपने फ्रेंड्स को ऊंचाई से लिए गए फोटोज़ भी भेजे थे…पुलिस को अंजलि का एक पर्सनल टैबलेट भी मिला है, जिसका पासवर्ड फैमिली को भी नहीं पता था फिलहाल पुलिस ने छात्रा के टैबलेट को अनलॉक करने के लिए भेजा है और साथ ही पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है….
ऐसा ऑनलाइन गेम जिसने ले ली 7वीं कक्षा की स्टूडेंट की जान
5 months ago
72 Views
1 Min Read
Add Comment