1 जनवरी से भिखारियों को पैसे देने पर आपको जाना पड़ सकता है जेल। जी हां, इंदौर में भीख के रूप मे पैसे देने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि एक जनवरी 2025 से अगर लोगों को भीख देते हुए पकड़ा गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही उन्हें जेल भी हो सकता है। संगठनों की मदद से उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दें, इंदौर प्रशासन ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। प्रोजेक्ट अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट में पता चला कि कुछ भिखारियों के पास पक्का मकान है। साथ ही उनके बच्चे बैंक में काम करते हैं। एक बार हमने एक भिखारी के पास 29000 रुपए भी पाए। कुछ भिखारी पैसे उधार देकर ब्याज भी लेते थे । ऐसे में यह एक सराहनीय पहल होगी जो इंदौर को वास्तव में भिखारी-मुक्त शहर बनाने में मदद कर सकती है।
भिखारियों को पैसे देने पर होगी जेल की सजा
21 hours ago
6 Views
1 Min Read
Add Comment