मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता और वन मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से 7228 वोटों के अंतर से हार गए। इस हार के बाद रावत ने ईवीएम की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए दोबारा मतगणना की मांग की है। आपको बता दें कि, 13 नवंबर को विजयपुर में मतदान हुआ था। जहां रामनिवास रावत, जो पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रहे हैं, उन्होंने हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। रामनिवास छह बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस से उनकी नाराजगी तब खुलकर सामने आई जब मुरैना-श्योपुर सीट से दूसरे प्रत्याशी को टिकट दें दिया गया था। रावत ने अब तक 8 विधानसभा और 2 लोकसभा चुनाव लड़े हैं।
कहीं के नहीं रहे भाजपा के वन मंत्री
1 month ago
27 Views
1 Min Read
Add Comment