Home » पुष्पा 2 का दिखने लगा लोगों पर असर
Madhya Pradesh Movies

पुष्पा 2 का दिखने लगा लोगों पर असर

Pushpa2-Sideeffects
Pushpa2-Sideeffects

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पुष्पा 2 जहां बंपर कमाई कर रही है वहीं इस फिल्म के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं। बीते बुधवार ग्वालियर से ऐसी ही एक खौफनाक घटना सामने आई है। ये घटना ग्वालियर एक सिनेमा हॉल की हैं जहां फिल्म देखने आए एक व्यक्ति की कैंटीन मालिक से बिल को लेकर बहस हो गई। बिल चुकाने को लेकर शुरू हुए बहस बढ़ती गई और कैंटीन मालिक ने गुस्से में आ कर पुष्पा 2 स्टाइल में उस व्यक्ति का कान काट लिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और उस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Pushpa2-Sideeffects