Home » महामहिम-महाराज, किसानों के “लाडले” नहीं हैं शिवराज
Madhya Pradesh Politics

महामहिम-महाराज, किसानों के “लाडले” नहीं हैं शिवराज

ShivrajSinghChauhan-JeetuPatwari
ShivrajSinghChauhan-JeetuPatwari

बीते दिनों राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि, लाडली बहनों का भाई अब किसानों का लाडला हो गया है। जिसे लेकर अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसान और खाद की समस्या को लेकर शिवराज सिंह चौहान को फिर घेरा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, कि किसान लगातार परेशान हैं और जब वो अपने हक के लिए आगे आएंगे, तभी ऐसे झूठे नामकरण समाप्त होंगे। साथ ही जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कार्टून भरी फोटो लगाकर लिखा कि माफ करो महामहिम-महाराज, किसानों के “लाडले” नहीं हैं शिवराज। खाद की कमी, बीज का अभाव, फसल खरीदी में देरी, बिचौलियों का दखल, कृषि ऋण माफी में देरी, फसल बीमा की दिक्कतें, उपज भंडारण में अव्यवस्था, बिजली-पानी से जुड़ी समस्या, प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप, कृषि नवाचारों में कमी की कहानी। एक नहीं, मध्य प्रदेश में ऐसी हजारों समस्याएं हैं। लगता है, किसान जब हक की हुंकार भरेंगे, शायद तभी ‘झूठे’ नामकरण मिटेंगे।