मध्यप्रदेश के भोपाल से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री विश्वास सारंग एक रोती बिलखती महिला की मदद करने का वादा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों मंत्री सारंग भोपाल के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे थे, जहां उनकी नजर मंदिर की सीढ़ियों पर रोती हुई महिला पर पड़ी। मंत्री के कारण पूछने पर महिला ने उन्हें बताया कि,आर्थिक तंगी के कारण हमें घर चलाना मुश्किल हो रहा है। पति बेरोजगार है और तंगी के कारण वो अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं भर पा रहे हैं।

महिला की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए मंत्री सारंग ने तुरंत स्कूल प्रशासन से बात कर दोनों बच्चों की फीस माफ करवा दी। साथ ही महिला के पति को एक फैक्ट्री में वेल्डर की नौकरी भी दिलवाई। जहां आज कल बड़े-बड़े नेता सिर्फ जुमलेबाजी करते रहते हैं वहीं मंत्री विश्वास सारंग की दरियादिली ने नई मिसाल कायम की है। क्या आज ऐसे ही नेताओं की हमारे देश को जरूरत है? इस पर आपकी क्या है राय, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
Add Comment