Home » रेलवे चलाएगा 3000 स्पेशल ट्रेनें
Allahabad India News Travel

रेलवे चलाएगा 3000 स्पेशल ट्रेनें

Mahakumbh2025-Northernrailway
Mahakumbh2025-Northernrailway

महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है, इसी संबंध में यात्रियों को मेले के दौरान यातायात की समस्या न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने इस बार तकरीबन 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। इसकी जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 19 नवंबर को एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। इस पत्र के साथ विकास कार्यों की फोटो भी भेजी गईं हैं,पत्र में रेलमंत्री ने बताया कि महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए रेलवे की तरफ़ से पूरी तैयारी कर ली गई है।

इसके अलावा रेलमंत्री ने मेला अवधि में प्रयागराज क्षेत्र से गुजरने वाली दस हजार नियमित ट्रेनों के अलावा तकरीबन तीन हजार स्पेशल ट्रेनें संचालित करने के बारे में भी सीएम को अवगत कराया है, हालांकि रेलमंत्री के द्वारा भेजे गए प्रेजेंटेशन में स्पेशल ट्रेनों की संख्या 2,917 और नियमित ट्रेनों की संख्या 10,100 बताई गई है। पत्र में मौनी अमावस्या के दिन 348 मेला स्पेशल ट्रेन चलाने के बारे में भी लिखा गया है। खास बात यह कि पत्र में अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी की भी 700 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का उल्लेख किया है।

Mahakumbh2025-Northernrailway