वक्फ बोर्ड और किसानों के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड ने किसानों की 300 एकड़ जमीन पर अपना दावा ठोक दिया है। लातूर जिले के किसानों को वक्फ बोर्ड ने नोटिस भेजकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर वक्फ ने अपना दावा जताया है। इसपर किसानों का कहना है कि वक्फ बोर्ड उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। जिस जमीन पर किसान कई पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं उसपर भी वक्फ अपनी दावेदारी करना चाहता है। दरअसल महाराष्ट्र में 300 एकड़ जमीन का मामला काफी समय से महाराष्ट्र स्टेट ट्रिब्यूनल वक्फ में चल रहा है। इस मामले की दो सुनवाई हो चुकी है और अब फिर से वक्फ ने 103 किसानों को नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होनी है।
किसानों की पुश्तैनी जमीन पर वक्फ का दावा
1 month ago
21 Views
1 Min Read
You may also like
Congress • Devendra Fadnavis • India News • Maharashtra • Politics • Rahul Gandhi
भविष्य में केरल बनेगा ‘भगवाधारी’ – नितेश राणे
2 weeks ago
Add Comment