महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास अधाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। विधानसभा चुनाव में हारने के बाद महाविकास अधाड़ी के नेता लगातार EVM और विपक्ष पर सवाल उठा रहें हैं। बता दें, नतीजों के बाद भी महाराष्ट्र में सीएम को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाले महा विकास अघाड़ी गठबंधन को महायुति गठबंधन पर निशाना साधने का मौका मिला गया है। महा विकास अघाड़ी के नेता लगातार महायुति पर सीएम के नाम के एलान में हो रही देरी पर बयानबाजी कर रहे हैं।
इसी बीच अब कांग्रेस नेता भाई जगताप ने इस मुद्दे को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के सारे फैसले दिल्ली में बैठकर लिए जा रहे हैं। साथ ही महायुति नेताओं के गुरुवार शाम में अमित शाह से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर दो सुल्तान महाराष्ट्र के फैसले कर रहे हैं। महाराष्ट्र के जो सारे नेता हैं, वे कुछ नहीं हैं। वे सिर्फ दिल्ली में जाकर मुजरा करते हैं और दिल्ली में जो दो सुल्तान हैं, वही महाराष्ट्र के सारे फैसले करते हैं। हम साल 2014 से ही ये सब देख सकते हैं।अब तो वहां बैठे दो सुल्तानों द्वारा ही फैसला किया जाएगा।
Add Comment