Home » त्रेता युग में नहीं था इस्लाम का नामोनिशान
Maharashtra Yogi

त्रेता युग में नहीं था इस्लाम का नामोनिशान

Maharashtra-CMYogi
Maharashtra-CMYogi

महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोभा यात्रा के दौरान बवाल करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद है, वहां जाएं”। वहीं त्रेता युग की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “त्रेता युग में जब बजरंगबली थे तो उस समय धरती पर इस्लाम नाम की कोई चीज ही नहीं थी और आज अगर बजरंगबली की हनुमान चालीसा का पाठ कोई कर रहा है, राम नवमी की कोई शोभायात्रा निकालता है तो उसे रोका जाता है। किन कारणों से? सीएम योगी ने कहा कि “भारत के अंदर कौन ऐसा भारतीय होगा, जो राम को न मानता हो ,जो बजरंगबली को न मानता हो।”

Maharashtra-CMYogi