महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोभा यात्रा के दौरान बवाल करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद है, वहां जाएं”। वहीं त्रेता युग की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “त्रेता युग में जब बजरंगबली थे तो उस समय धरती पर इस्लाम नाम की कोई चीज ही नहीं थी और आज अगर बजरंगबली की हनुमान चालीसा का पाठ कोई कर रहा है, राम नवमी की कोई शोभायात्रा निकालता है तो उसे रोका जाता है। किन कारणों से? सीएम योगी ने कहा कि “भारत के अंदर कौन ऐसा भारतीय होगा, जो राम को न मानता हो ,जो बजरंगबली को न मानता हो।”
त्रेता युग में नहीं था इस्लाम का नामोनिशान
19 hours ago
4 Views
1 Min Read
Add Comment