महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में नेताओं द्वारा लोगों को पैसे बंटाने का मामला सामने आया है।बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर नालासोपारा के लोगों को प्रलोभन देने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है।जिसको लेकर अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नालासोपारा में एक होटल के बाहर जमकर हंगामा किया।होटल के अंदर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी। हालांकि, तावड़े ने इन आरोपों से साफ इनकार करते हुए कहा कि इन आरोपों की जांच होनी चाहिए।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं और चुनाव आयोग इसकी जांच करें। मामला सामने आने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है। एक तरफ जहां शिवसेना यूबीटी बीजेपी पर पैसों के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश करने का आरोप लगा रही हैं वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी इसे विपक्ष की साजिश और तावड़े की छवि खराब करने की कोशिश बता रही है।
चुनाव से पहले बीजेपी नेता ने बांटे पैसे, वीडियो वायरल
1 day ago
8 Views
1 Min Read
Add Comment