प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्होंने हाल ही में बनीं 11 लाख नयी लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र वितरित किया साथ ही उनके साथ बातचीत कर उन्हें सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने स्व-सहायता समूहों को 5 हजार करोड़ रुपए का लोन भी जारी किया। इसके अलावा PM मोदी ने देश भर में हो रहीं रेप घटनाओं पर भी चर्चा की, उन्होंने कोलकाता में महिला डॉक्टर, बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण समेत देशभर में हो रही घटनाओं का बिना नाम लिए कहा- आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है। मैं देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है। दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए। सरकारें आती जाती रहेंगी। नारी का सम्मान-गरिमा और उनके जीवन की रक्षा का दायित्व हमारा है।
मोदी ने 11 लाख दीदियों को बनाया लखपति
7 months ago
83 Views
1 Min Read

Add Comment