महाराष्ट्र में ईवीएम को लेकर लगातार सियासी हंगामा जारी है। हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन 234 सीटों पर आगे रही जबकि महा विकास अघाड़ी गठबंधन को बुरी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अपनी हार से झल्लाया विपक्ष लगातार एमवीए की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहा है। इसी बीच उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने महायुति और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उनके चेहरे की रंगत चली गयी थी लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद वह रौनक वापस आ गयी है। ये सब ईवीएम का ही तो कमाल है। उन्होंने कहा ईवीएम का त्रिमूर्ति मंदिर बनना चाहिए। जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री, दूसरी तरफ अमित शाह और बीच में ईवीएम की प्रतिमाए होनी चाहिए।
ईवीएम का मंदिर बने, पीएम और शाह की प्रतिमाएं रहें
5 days ago
17 Views
1 Min Read
Add Comment