महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट के चार दिन बाद भी नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक नई सरकार के गठन पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। इस बीच शिवसेना ने साफ कह दिया है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे। शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया। इस बात को देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मानते हैं, इसलिए शिंदे मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ये हमारी मांग है कि जो चेहरा सामने आया है, उसे ही प्राथमिकता देनी चाहिए। बीजेपी अगर हमारी मांग पूरी करती है और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनते है तो आने वाले चुनावों में हमें ही फायदा होगा। इस चुनाव में भी शिंदे की वजह से ही महायुति को जीत मिली है।
देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे कौन होगा नया सीएम
22 hours ago
4 Views
1 Min Read
Add Comment