प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले धुले और नासिक में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां पीएम मोदी ने महा विकास अघाड़ी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट के लिए झगड़ा हो रहा है, चारों तरफ से अलग-अलग हॉर्न सुनाई दे रहे हैं। इसी दौरान पीएम ने कश्मीर मुद्दे पर भी बात की, जहां उन्होंने कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर 370 को बहाल करने की साजिश का आरोप लगाया और कहा कि देश इसे स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने आरक्षण पर भी बात की, कांग्रेस पर SC, ST, OBC वर्ग की एकता तोड़ने का आरोप लगाया, और कहा कि महायुति ने अपने वादे पूरे किए हैं, जबकि विपक्ष भ्रम फैला रहा है।
उनकी गाड़ी में न पहिए हैं न ब्रेक
1 month ago
54 Views
1 Min Read
Add Comment