महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को 139 करोड़ रुपये की एक सोने की खेप पकड़ी है। लॉजिस्टिक सर्विस फर्म के वाहन से यह सोने की खेप पकड़ी गई है। पुणे के एक ज्वैलर्स फर्म ने कहा कि सोने की यह खेप कानूनन अनुकूल है। एसएसटी को महाराष्ट्र के पुणे में तैनात किया गया है। जोन 2 पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि सहकारनगर इलाके में सीक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स के एक टैम्पो को अचानक रोका गया। तलाशी लेने पर पता चला कि टैम्पो आभूषणों से भरा हुआ हैं। यह टैम्पो मुंबई से आ रहा था। इसके बाद चुनाव अधिकारियों और आयकर विभाग को इस मामले की सूचना दी गई। टैम्पो में मिले गए आभूषण की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
पुणे मे चुनाव आयोग की टीम ने पकड़े 139 करोड़ के आभूषण
1 week ago
7 Views
1 Min Read
You may also like
Election Result • Elections • Gujarat • Jharkhand • Madhya Pradesh • Maharashtra • Uttar Pradesh
दोनों राज्यों में 20 नवंबर को होगा मतदान
3 weeks ago
Add Comment