Home » हल्के मोटर वाहनों के लिए बड़ी राहत, सभी टोल हुए फ्री
Maharashtra

हल्के मोटर वाहनों के लिए बड़ी राहत, सभी टोल हुए फ्री

MaharashtraNews
MaharashtraNews

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आम वाहन चालकों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, शिंदे सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए कहा, कि अब मुंबई में प्रवेश करने वाले किसी भी हल्के मोटर वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। और सरकार ने आज रात 12 बजे के बाद से ही यह फैसला लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों का जो समय कतारों में लगने में बर्बाद होता था, वह समय अब बच जायेगा। आपको बता दें, यह छूट मुंबई में प्रवेश करने वाले पांच टोल गेटों दहिसर, मुलुंड-एलबीएस, आनंदनगर, ऐरोली और वाशी पर दी जाएगी। फिलहाल, हल्के मोटर वाहनों से 45 रुपये टोल वसूला जाता है, और इससे राहत मिल गयी है।