Home » EVM की हुई जांच, विपक्षी परेशान
Maharashtra Politics

EVM की हुई जांच, विपक्षी परेशान

Maharashtranews-EVM
Maharashtranews-EVM

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को भारी जीत मिली। जिसके बाद से ही विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद आज महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय ने बताया कि VVPAT द्वारा महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों की पर्चियों की जांच हुई। और ईवीएम या पर्चियों की गिनती में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। ऐसे में अब इन नतीजों के आने के बाद महा विकास अघाड़ी के नेता राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे काफी परेशान नजर आ रहें हैं। दरअसल, आपको बता दें, VVPAT एक वोटों की जांच करने की एक ऐसी व्यवस्था है, जो वोटरों को यह देखने में मदद करता है कि उनके वोट सही तरीके से दर्ज किए गए हैं या नहीं। सोमवार को नांदेड़ जिला प्रशासन ने 75 VVPAT मशीनों द्वारा ईवीएम के वोटों की जांच किया और पाया कि मतगणना में कोई गड़बड़ी नहीं है।

Maharashtranews-EVM