Home » शिंदे का युग खत्म तो भाजपा ने उन्हें निकाल फेंका- संजय राउत
Maharashtra Politics

शिंदे का युग खत्म तो भाजपा ने उन्हें निकाल फेंका- संजय राउत

MaharashtraNews-SanjayRaut
MaharashtraNews-SanjayRaut

महाराष्ट्र में सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बयान देते हुए कहा कि, “अब शिंदे का युग खत्म हो गया है, यह सिर्फ दो साल के लिए था। उनकी जरूरत खत्म हो गई है इसीलिए उन्हें एक तरफ फेंक दिया गया है। राउत ने आगे कहा कि, एकनाथ शिंदे फिर कभी इस राज्य के सीएम नहीं होंगे। बीजेपी की हमेशा से यही स्ट्रेटजी रही है कि वे जिनके साथ काम करते हैं, उनकी पार्टी तोड़ देते हैं। वे शिंदे की पार्टी को भी तोड़ सकते हैं।
बीजेपी पर हमला करते हुए संजय राउत ने आगे कहा कि, “देवेंद्र फडणवीस आज से राज्य के सीएम होंगे, उनके पास बहुमत है लेकिन उसके बावजूद, बीजेपी 15 दिनों तक सरकार बनाने में असमर्थ रही- इसका मतलब है कि उनकी पार्टी या महायुति के भीतर कुछ गड़बड़ है। और ये गड़बड़ कल से आपको दिखने भी लगेगी। ये लोग महाराष्ट्र या देश के हित में काम नहीं कर रहे बल्कि अपने स्वार्थ के कारण एक साथ आये हैं। फिर भी आज राज्य को सीएम मिल रहे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं।