मुंबई 26/11 आतंकी हमले की वह तारीख जिसने सभी के दिलों को दहला दिया था और एक ऐसी घटना जिसे मुम्बई ही क्या देश का कोई व्यक्ति नहीं भूल पाया। इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों में से एक मात्र जिंदा पकड़े गए कसाब को तो सरकार ने फांसी की सजा दे दी लेकिन इस हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आज भी जिंदा हैं और आज उसी तहव्वुर राणा को अमेरिका से कड़ी सुरक्षा के साथ भारत लाया जा रहा है।

जिसके बाद यहां उसके किए गए अपराधों की सजा सुनाई जाएगी। एक तरफ जहां भारत सरकार अपने इस फैसले को बड़ी कामयाबी मान रही है तो वहीं दूसरी तरफ NCPSP के नेता माजिद मेनन ने भी मोदी सरकार की तारीफ़ की है उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह मोदी सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ये एक महत्वपूर्ण फैसला होगा।
Add Comment