Home » रामनवमी शोभायात्रा पर फेंके गए अंडे
Festivals India News Maharashtra People Politics

रामनवमी शोभायात्रा पर फेंके गए अंडे

RAMNAVMI
RAMNAVMI

वक्फ़ बिल को लेकर देशभर में चल रहे विवादों के बीच महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के पालघर में राम नवमी की शोभायात्रा पर अंडे फेंके गए। जानकारी के मुताबिक, पालघर में जब सकल हिन्दू समाज के लोग रामनवमी की शोभायात्रा ले कर मंदिर से निकले तो उनपर कुछ अज्ञात लोगों ने अंडे फेंकने शुरू कर दिए।



इस दौरान यात्रा निकाल रहे लोग भड़क गए जिससे आस पास के इलाके में हंगामा शुरू हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करते हुए शांत रहने की अपील की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।