शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत – “अजित पवार को क्लीन चिट मिलनी ही थी। प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार को क्लीन चिट मिल चुकी, अब नवाब मलिक को मिलेगी। उनकी 1,000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली गई और प्रफुल्ल पटेल की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली। प्रफुल्ल पटेल पर दाऊद इब्राहिम से संबंध होने के भी आरोप थे और मनी लॉन्ड्रिंग हुई थी।अजित पवार पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगा। ये दोनों दबाव में थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। दोनों की संपत्ति वापिस कर दी गयी और क्लीन चिट दे दी गयी।”
BJP से हाथ मिलाइये, काले धन को सफ़ेद करिये – संजय राउत
5 days ago
23 Views
1 Min Read
Add Comment