Home » सभापति जी संसद नहीं सर्कस चला रहें – संजय राउत
Maharashtra Shiv Sena

सभापति जी संसद नहीं सर्कस चला रहें – संजय राउत

UBTSansad-SanjayRaut
UBTSansad-SanjayRaut

शिवसेना सांसद संजय राउत कहते है, भारत के उप राष्ट्रपति का पद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। महान विद्वान डॉ. राधाकृष्णन, डॉ शंकर दयाल शर्मा और K.R.Narayanan समेत कई महान लोग इस पद पर रह चुके हैं। और वे हमेशा निष्पक्ष होकर संसद चलाते थे, लेकिन हमारे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ तो संसद में मजे ले रहें है, सभापति जी संसद नहीं चला रहे वो तो संसद की आड़ में सर्कस चला रहें है।

UBTSansad-SanjayRaut