Home » तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) Congress India News Indian National Congress(INC) Nationalist Congress Party(NCP) Politics Uttar Pradesh

तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा


राज्यसभा में वक्फ़ पर हो रही चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस्तीफ़ा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के आरोपों ने उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाईं हैं, इससे उनके राजनीतिक करियर पर बड़ा दाग लग गया है।



दरअसल, लोकसभा में वक्फ़ पर हो रही चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ की जमीन हड़पी है। इस पर कांग्रेस समर्थक भड़क गए और सदन में हंगामा करने लगे। इस दौरान खड़गे ने दावा किया कि, ‘अगर अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को साबित कर देते हैं कि वक्फ की एक भी जमीन पर मेरा या मेरे बच्चों का कब्जा है, तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं लेकिन मैं टूट जाऊंगा पर झुकूंगा नहीं।