पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और उनके नेताओं पर जमकर हमला बोला है। वक्फ़ बिल को लेकर इमामों के साथ एक बैठक में उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सबसे बड़ा ‘भोगी’ है।

ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान नए वक्फ बिल को अत्याचारी कानून बताते हुए पीएम मोदी से अपील भी की है कि, ‘ वे किसी भी ‘अत्याचारी कानून’ को लागू करने की अनुमति न दें। साथ ही वो अपने गृह मंत्री पर नियंत्रण रखें, क्योंकि अमित शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा था कि, “बंगाल जल रहा है फिर भी राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं। उन्होंने दंगाइयों को खुली छूट दे रखी है। सीएम के इस बयान पर ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर इस हिंसा का आरोप लगाया ह
Add Comment