वक्फ़ बिल को लेकर चल रहे विवादों के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में वक्फ संशोधन बिल लागू न होने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता में जैन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, वह अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए अहम कदम उठाएंगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं जानती हूं कि आप सभी वक्फ संशोधन अधिनियम के पारित होने से दुखी हैं। लेकिन आप भरोसा रखिए बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे समाज में कोई फूट डाल कर राज करे। उन्होंने आगे कहा कि, आज बांग्लादेश की हालत देखिए, वहां कैसे अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वक्फ़ संशोधन विधेयक को अभी देश में पारित नहीं होना चाहिए था।
Add Comment