पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक बार फिर शनिवार सुबह हिंसा भड़कने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने जिरीबाम जिले के एक गांव पर सुबह करीब पांच बजे बोरोबेक्रा पुलिस थाने के आसपास के गांव को निशाना बनाते हुए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया और गोलीबारी कर हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों ने हमले का जवाब दिया जिससे भारी गोलीबारी शुरू हो गई। जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात किया जा रहा है, हालांकि गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हिंसा भड़कने के कारण गांव से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानो पर ले जाया जा रहा है।
Add Comment