मणिपुर में सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद से राज्य में तनाव का माहौल बना हुआ है। ताजा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में 20 अतिरिक्त कंपनियों को भेजा है जिसमें दो हजार कर्मी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन 20 कंपनियों को मणिपुर में तैनाती का आदेश दिया गया है उनमें 15 सीआरपीएफ की और पांच बीएसएफ की हैं। आपको बता दें कि सोमवार को सीआरपीएफ के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले में बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन और उससे सटे सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। अब तक इस हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, दो हजार CRPF जवान तैनात
1 week ago
24 Views
1 Min Read
Add Comment