Home » मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, दो हजार CRPF जवान तैनात
Manipur

मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, दो हजार CRPF जवान तैनात

ManipurVoilence
ManipurVoilence

मणिपुर में सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद से राज्य में तनाव का माहौल बना हुआ है। ताजा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में 20 अतिरिक्त कंपनियों को भेजा है जिसमें दो हजार कर्मी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन 20 कंपनियों को मणिपुर में तैनाती का आदेश दिया गया है उनमें 15 सीआरपीएफ की और पांच बीएसएफ की हैं। आपको बता दें कि सोमवार को सीआरपीएफ के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले में बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन और उससे सटे सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। अब तक इस हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

ManipurVoilence