पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्यवाही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तमाम राजनेताओं, कलाकारों और आम जनता ने भारतीय सेना को सलाम किया है। इस बीच गीतकार मनोज मुंतशिर ने भारतीय सेना को सलाम करने के साथ ही पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, पाकिस्तान को औकात में रहना चाहिए।
वीडियो में मनोज मुंतशिर कहते नजर आ रहे हैं कि “मैं एक बात सोचता हूं कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हमसे हार गए। तो वो जो मेडल लटकाए चलते फिरते हैं, वो क्या पाकिस्तान ने कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए तो लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर।”उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि,“मैं उन्हें एक मशवरा देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो।” #
Add Comment