Home » शव जलाने को मजबूर न हो जाए मुसलमान
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) Congress India News Indian National Congress(INC) International News Jammu and Kashmir Nationalist Congress Party(NCP) Pakistan Politics

शव जलाने को मजबूर न हो जाए मुसलमान

MEHBOOBA MUFTI
MEHBOOBA MUFTI

वक्फ बिल को लेकर जहां हर तरफ हड़कंप मचा हुआ हैं वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पार्टियों में धक्का मुक्की हो गई और बात हाथापाई तक आ गई।



इसपर पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने निराशाजनक बयान देते हुए कहा कि, आज जो कुछ जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुआ उससे मेरा मन बहुत दुखी है। पूरे मुल्क में मुसलमानों का हाल बहुत बुरा है लेकिन इसके बावजूद भी NRC और CAA कानून लाए गए जब उससे भी दिल नहीं भरा तो वक्फ का सहारा भी मुसलमानों से छीन लिया गया। अब तो ऐसे हालात बन गए हैं कि मुझे डर है कि मुसलमानों को कब्रिस्तान में शव जलाने के लिए मजबूर न किया जाए। मैं शर्मिंदा होकर देश के मुसलमानों से माफ़ी मांगती हूँ