Home » शमी ने कर दी छक्के-चौकों की बारिश, चंडीगढ़ को चटाई धूल
Cricket India News Sports

शमी ने कर दी छक्के-चौकों की बारिश, चंडीगढ़ को चटाई धूल

MohammedShami-PreQuarterFinal
MohammedShami-PreQuarterFinal

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के Pre Quarter Final में बंगाल के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस भारतीय खिलाड़ी ने चंडीगढ़ के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ को धूल चटा दी। दरअसल, बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को हरा दिया है। जी हाँ, बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में बंगाल ने 3 रनों से जीत दर्ज की। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
आपको बता दें, बंगाल के लिए आखिरी ओवर सायन घोष ने किया, उनका यह ओवर गेम चेंजर साबित हुआ। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने भी शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी अपना दम दिखाया। उन्होंने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 4 ओवरों में महज 25 रन देकर 1 विकेट लिया।
शमी ने की छक्के-चौकों की बारिश
बंगाल टीम के लिए मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया, शमी ने 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। और साथ ही बंगाल के लिए करण लाला ने भी अच्छी पारी खेली। उनकी एक पारी में 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। ऋतिक चटर्जी ने भी 12 गेंदों में 28 रन बनाए, उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी जड़े।
फिर बॉलिंग में किया कमाल
बल्ले से कमाल दिखाने के बाद मोहम्मद शमी ने गेंद से भी अपना जादू दिखाया। शमी ने बंगाल के लिए नाबाद 32 रन बनाए थे, जिसके बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखते हुए उन्होंने 4 ओवरों में महज 25 रन देकर 1 विकेट लिया।
टीम इंडिया को है शमी की जरुरत
रोहित शर्मा भले ही क्लीन चिट का इंतजार कर रहे हों लेकिन ये बात तो साफ है कि टीम इंडिया को शमी की बहुत जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में कमाल बॉलिंग की है लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा। शमी अगर उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में रहते तो भारतीय बॉलिंग अटैक बहुत विस्फोटक होता। ऐसा माना जा रहा है कि शमी आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से जुड़ सकते हैं, हालांकि ये अभी तय नहीं है।