Home » इस लड़के के जाल में फंस गए मुकेश अंबानी
India News

इस लड़के के जाल में फंस गए मुकेश अंबानी

Mukeshambani-Jiocinema
Mukeshambani-Jiocinema

दिल्ली के एक शख्स ने जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी को अपने जाल में फंसा लिया है। इस शख्स ने आगामी जियो और हॉटस्टार मर्जर के डोमेन को खरीद कर अब दोनों कंपनियों को वापस देने के बदले एक करोड़ की मांग की है। जियो और हॉटस्टार के मर्ज होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी। ऐसे में इस शख्स ने दोनों कंपनियों के मर्जर से पहले ही उसका डोमेन खरीद लिया। अब जब दोनों कंपनियां मर्ज हो चुकी हैं तो उस शख्स ने रिलायंस इंडस्ट्री के नाम लेटर लिखा और कंपनी के सामने शर्त रखी। उसने लिखा कि इस डोमेन को हासिल करने के लिए जियो उसकी कैंब्रिज में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाए। वह इस डोमेन को नहीं खरीदना चाहता था, लेकिन उसे पता था कि ये डील होगी तो कंपनी को जरूरत पड़ेगी। यूजर कैंब्रिज में पढ़ाई करना चाहता है इसीलिए उसने ये शर्त रखी है, अब देखना ये होगा कि क्या अंबानी इस शर्त को मंजूर करेंगे।

Mukeshambani-Jiocinema

Posts