मुंबई पुलिस ने वर्ली हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 9 जुलाई को पालघर जिले के विरार से गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें की 7 जुलाई को, श्री शाह ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी लग्जरी कार BMW से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी महिला जिसका नाम कावेरी नखवा था उनकी मौत हो गई थी और उनके पति प्रदीप नखवा घायल हो गए थे।
अब इसी हिट एंड रन केस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने क्या कहा सुनिए….”सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. यह कोई सामान्य मामला नहीं है… आप आरोपी के पिता के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर सकते हैं…’मुंबई पुलिस को अब अंडरवर्ल्ड गिरोह के साथ उसके संबंध की जांच करनी होगी।












Add Comment