Home » ईद की नमाज़ को लेकर हुआ हंगामा
Festivals India News International News Lifestyle Pakistan People Politics Uttar Pradesh

ईद की नमाज़ को लेकर हुआ हंगामा


देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। सुबह से ही ईद की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस दौरान कुछ जगहों पर पथराव और हंगामे की भी खबरें आईं हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद में नमाजियों और पुलिस के बीच हंगामा खड़ा हो गया।



दरअसल, नमाज़ के दौरान ईदगाह में जगह ना होने से कुछ नमाजी सड़कों पर नमाज़ पढ़ने लगे। इसपर पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच बहस छिड़ गई, जिसके बाद देखते ही देखते ईदगाह के बाहर हंगामा शुरू हो गया। हालांकि, बढ़ते हंगामे को रोकने के लिए पुलिस और नमाजियों के बीच दो शिफ्ट में नमाज अदा करने पर सहमति बनी। वहीं मेरठ में भी नमाज़ के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच जमकर बहस हुई जिसके बाद एक-दूसरे पर पथराव किया गया।