Home » Myntra को लगा करोड़ो का चूना
India News Lifestyle

Myntra को लगा करोड़ो का चूना

Myntra-OnlineshoppingApp
Myntra-OnlineshoppingApp

Myntra के साथ हुआ रिफंड स्कैम, फर्जी ऑर्डर के जरिए लूट लिए 50 करोड़ रुपये जी हाँ, ई-कॉमर्स कंपनियों की सहूलियत और ग्राहकों की सुविधा के लिए रिफंड ऑप्शन्स दिए जाते हैं। जिसका साइबर स्कैमर्स गलत फायदा उठा रहे हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट की फैशन बेस्ड वेबसाइट मिंत्रा एक बड़े स्कैम का शिकार हुई है। स्कैमर्स ऐसे ऑर्डर प्लेस करते थे, जिनकी वैल्यू काफी ज्यादा होती थी, जैसे ही ऑर्डर डिलीवर होता था, फ्रॉडस्टर्स फर्जी शिकायत दर्ज कराते थे। ये शिकायत ऑर्डर किए गए सामानों में कमी, गलत आर्डर की डिलीवरी या डिलीवरी ना होने को लेकर की जाती थी। शिकायत मिलने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिफंड प्रॉसेस को शुरू कर देता था। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी को देशभर के अलग-अलग इलाकों में इस धोखाधड़ी की वजह से 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटनाएं ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए एक बड़े खतरे की घंटी मानी जा रही है और ग्राहकों को भी इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Myntra-OnlineshoppingApp