Home » अगर अटल जी का अंतिम संस्कार राजघाट पर न करने दिया जाता तो
Akhilesh Yadav Amit Shah Bahujan Samaj Party(BSP) Bharatiya Janata Party(BJP) India News Mayawati Politics Samajwadi Party(SP)

अगर अटल जी का अंतिम संस्कार राजघाट पर न करने दिया जाता तो

NavjotSinghSiddhu
NavjotSinghSiddhu

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के लिए स्मारक स्थल को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा पर हमला बोला है। सिद्धू ने कहा कि, अगर अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार भी राजघाट में न करने दिया जाता तो कैसा लगता ? BJP की सोच हमेशा घटिया रही है और वही दिख रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के देहान्त होने पर उनके सम्मान में स्मारक वहीं बनवाए जहाँ उनके परिवार की दिली इच्छा है। अखिलेश यादव ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए। न इस विषय पर किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए। डॉ. मनमोहन सिंह की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए।

NavjotSinghSiddhu